नई दिल्ली,एनडीए ने सोमवार को राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। एनडीए प्रत्याशी का नाम भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में तय किया गया जिसकी सोमवार दोपहर बैठक हुई। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राम नाथ कोविंद के नाम की घोषणा की। वह भाजपा का दलित चेहरा होंगे। 1991 में वह भाजपा में शामिल हुए 1994 में उन्हें पहली बार भाजपा ने राज्यसभा के लिए भेजा। वह 12 सालों तक राज्यसभा के सदस्य रहे। उनके नाम की घोषणा को विपक्ष को साधने का प्रयास माना जा रहा है। अब विपक्ष राष्ट्रपति चुनाव को लेकर 22 जून को बैठक करने वाले हैं। पता चला है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर सोनिया गांधी को कोविंद को प्रत्याशी बनाए जाने की जानकारी दी। कोविंद मूलतःउत्तरप्रदेश के कानपुर देहात के इलाके के हैं। वह भाजपा दलित मोर्चा के अध्यक्ष रहे हैं।