137 सालों में इस साल दूसरे नंबर का गर्म महीना रहा मई

न्यूयार्क,औसत वैश्विक तापमान का रिकॉर्ड रखने की आधुनिक व्यवस्था शुरू होने के बाद से पिछले 137 वर्षों में मई में सबसे गर्म तापमान के मामले में यह साल दूसरे नंबर पर रहा है। नासा के अनुसार मई में सर्वाधिक तापमान पिछले दो साल में इस साल रहा है। इससे पहले सबसे गर्म मई वर्ष 2016 में रही थी। इस दौरान तापमान विशेष सांखियकी गणना के अनुसार औसत तापमान से 0.93 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया था। वर्ष 1951 से 1980 तक यह औसत तापमान मई के तापमान की तुलना में पिछले महीने 0.88 डिग्री सेल्सियस अधिक था। इस साल मई में तापमान पिछले साल मई की तुलना में 0.05 डिग्री सेल्सियस कम था।
मई में सबसे गर्म तापमान के मामले में तीसरे नंबर पर रहे वर्ष 2014 की तुलना में इस साल तापमान 0.01 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। नासा के गोडार्ड इंस्टीटयूट फॉर स्पेस स्टडीज में वैज्ञानिकों ने विश्वभर के करीब 6300 मौसम विज्ञान स्टेशनों, समुद्र की सतह का तापमान मापने वाले उपकरणों और अंटार्कटिक अनुसंधान स्टेशन के सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध डाटा को एकत्र करके मासिक विश्लेषण किया है। आधुनिक वैश्विक तापमान रिकॉर्ड व्यवस्था साल 1880 के आस पास शुरू हुई थी, क्योंकि पहले के पर्यवेक्षणों में ग्रह के पर्याप्त भाग का पर्यवेक्षण नहीं हो पाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *