पाकिस्तान से फाइनल किसी सामान्य मैच की तरह: कोहली

एजबेस्टन,टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले चैंपियंस ट्राफी फाइनल को लेकर टीम इंडिया पर कोई दबाव नहीं है। यह किसी भी अन्य फाइनल मुकाबले की तरह ही है। बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में में मिली सफलता को विराट ने संपूर्ण जीत करार दिया। भारतीय कप्तान ने कहा वह 18 जून को होने वाले फाइनल मैच को सामान्य मैच की ही तरह ले रहे हैं। भारतीय टीम ने इससे पहले लीग मैच में पाक को 124 रनों से हराया था। इस मैच को लेकर अभी से दोनों देशों के प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह है और एक हाइप बन गयी है लेकिन कोहली ने साफ किया कि टीम पर इसका कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है। भारतीय कप्तान ने मैच के बाद कहा, ‘हम इसे किसी अन्य मैच की तरह ही ले रहे हैं। मैं जानता हूं कि इसे उबाऊ बयान माना जाएगा लेकिन हमारी यही सोच है।’
भारतीय मध्यक्रम को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन कोहली के लिए यह चिंता का विषय नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मध्यक्रम को बहुत अधिक बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलने से कभी चिंतित नहीं रहा। प्रत्येक बल्लेबाज अभ्यास के दौरान अच्छी तरह से गेंद को हिट कर रहा है।’ बांग्लादेश पर जीत के बारे में उन्होंने कहा, ‘यह संपूर्ण खेल का शानदार उदाहरण है। हमें इस तरह के मैच की जरुरत थी। हमने नौ विकेट से जीत की उम्मीद नहीं की थी लेकिन इससे हमारे शीर्ष क्रम की मजबूती का पता चलता है।’ बांग्लादेश एक समय 300 रन बनाने की स्थिति में दिख रहा था लेकिन ऐसे समय में कामचलाऊ स्पिनर केदार जाधव ने दो महत्वपूर्ण विकेट लेकर भारत को वापसी दिलायी। कोहली ने कहा, ‘जाधव सरप्राइज पैकेज नहीं है। वह काफी चालाक क्रिकेटर है। वह जानता है कि गेंद को कहां पिच कराना है और पिच से किस तरह की मदद मिल रही है। उनका स्कोर 300 रन तक पहुंच सकता था।’
कोहली ने इस मैच नाबाद 96 रन बनाये। शुरु में संभलकर खेलने वाले भारतीय कप्तान ने अपनी बल्लेबाजी के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं क्रीज पर अच्छी तरह से पांव जमाना चाहता था और इसलिये मैंने 10-15 गेंदें संभलकर खेलीं। पिछली बार हमने एक विकेट गंवा दिया था और इसलिए मैं परिस्थितियों से सामंजस्य बैठा रहा था। मुझे इस तरह की चुनौतियां पसंद हैं। जब आप शॉर्ट पिच गेंदों पर शाट लगाते हो तो आप जानते हो कि आप अच्छा खेल रहे हो।’ वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश के कप्तान मशरेफे मुर्तजा ने कहा कि उनकी टीम ने लगभग 50 रन कम बनाये। मुर्तजा ने कहा, ‘हम 300 यहां तक कि 320 रन बना सकते थे लेकिन हमारे बल्लेबाजों के आउट होने से हमें झटका लगा। अगली बार हम दमदार वापसी करेंगे। हमें सीख लेने की जरूरत है। कौशल की दृष्टि से हम अच्छे हैं लेकिन मानसिक रूप से हमें मजबूत बनने की जरूरत है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *