साढ़ू ने की थी निलंबित रेल अफसर की हत्या

भिलाई,भिलाई तीन थाना क्षेत्र के आदर्श नगर चरोदा में हुई पूर्व रेल अफसर की हत्या का मामला करीब-करीब सुलझ गया है। इस जघन्य हत्या की वारदात को कोई गैर नहीं बल्कि रेल अफसर के सगे साढ़ू ने ही अंजाम दिया था। आरोपी की पत्नी याने अपनी साली पर बुरी नीयत रखने और उसके खिलाफ अश्लील टिप्पणी करना रेल अफसर के लिए जानलेवा साबित हो गया।
बीते 9 जून को चरोदा के आदर्श नगर में बंद कमरे के अंदर जली अवस्था में मिली रामकुमार तिर्की (40 वर्ष) की लाश पर छाये रहस्य का सुलझाने के करीब भिलाई-3 पुलिस पहुंच चुकी है। इस मामले में आरोपी के रूप में मृतक के साढ़ू वाम्बे आवास चरोदा भाठापारा निवासी घनश्याम साहू का नाम सामने आ रहा है। हालांकि पुलिस के आला अधिकारी फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। लेकिन घटना के बाद परिस्थितिजन्य साक्ष्य घनश्याम साहू की ओर आरोपी होने का संकेत दे रहे हैं। पुलिसिया पूछताछ में घनश्याम साहू से घटना से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी मिलने का भी संकेत है।
बताया जाता है कि घटना उजागर होने के बाद से घनश्याम साहू नजर नहीं आ रहा था। वह रामकुमार तिर्की के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुआ। जिससे पुलिस को शंका हुई। घटना के बाद घनश्याम की पत्नी अपने मायके में रह रही थी। वाम्बे आवास वाले मकान में ताला लगा हुआ था। पुलिस के जवान उस मकान पर नजर रखे हुए थे। देर रात को घनश्याम आया और मकान का ताला खोल रहा था, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया। फिलहाल उससे भिलाई-3 पुलिस और क्राइम ब्रांच पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ में कुछ तथ्य ऐसे आये हैं जिससे घनश्याम के द्वारा ही रामकुमार की हत्या कर लाश को जलाये जाने का खुलासा होना तय माना जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक घनश्याम की पत्नी रामकुमार तिर्की की साली थी। इस नाते घनश्याम और रामकुमार आपस में साढ़ू थे। दोनों एक साथ शराब पीते थे। शराब के नशे में रामकुमार अपनी साली और घनश्याम की पत्नी के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करता था। इस दौरान बेरोजगार घनश्याम की रुपयों का भी लालच रामकुमार देता था। यही बात घनश्याम को बुरी लगती थी। जब बात बर्दाश्त से बाहर हो गई तो उसने रामकुमार की हत्या करने का इरादा कर लिया। इस इरादे को अंजाम देने 8 जून को रामकुमार के साथ उसके घर पर शराब पीने का कार्यक्रम बनाया। नशा बढऩे पर पेचकस से राजकुमार के गले में वार कर घनश्याम घर में ताला जड़कर फरार हो गया। रात के दो बजे लौटकर लाश को स्टोर रूम में ले जाकर आग के हवाले कर मृृतक की प्लेजर वाहन लेकर वह भाग निकला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *