नई दिल्ली, सार्वजनिक क्षेत्र की आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन (ओएनजीसी) देश की तीसरी सबसे बड़ी ईंधन खुदरा कंपनी हिंदुस्तान पैट्रोलियम (एचपीसीएल) को 42,254 करोड़ रुपए में खरीदना चाहती है क्योंकि उसे भारत पैट्रोलियम (बीपीसीएल) को खरीदना काफी महंगा लगा है। उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री अरुण जेतली ने एकीकृत तेल कंपनी बनाने की घोषणा बजट में की थी। उसके बाद ओएनजीसी ने एचपीसीएल या बीपीसीएल में से किसी एक कंपनी को खरीदने के विकल्प पर विचार किया। ये दोनों कंपनियां देश में पैट्रोल व डीजल का खुदरा कारोबार करती हैं।
एचपीसीएल को खरीदेगी ओएनजीसी
