भोपाल-खजुराहो इंटरसिटी जल्द होगी शुरू ,ट्रेन भोपाल से चलेगी सुबह 6,50 बजे

भोपाल,प्रदेश की राजधानी भोपाल और विख्यात पर्यटन नगरी खजुराहों से सीधी रेल संपर्क शुरू होने
वाला है। रेलवे बोर्ड जल्द ही भोपाल से खजुराहो के लिए नई ट्रेन शुरू करने वाला है। यह ट्रेन भोपाल-खजुराहो-भोपाल डेली इंटरसिटी एक्सप्रेस के नाम से चलेगी। ट्रेन भोपाल से सुबह 6,50 बजे चलेगी, जो दोपहर 1़.30 बजे खजुराहो पहुंचेगी। ट्रेन उसी दिन शाम को खजुराहो से 4़.15 बजे वापस चलेगी, जो रात 10. 55 बजे भोपाल आएगी। चेयरकार सिटिंग रैक वाली यह ट्रेन बीच में बीना, ललितपुर, टीकमगढ़ और छतरपुर स्टेशन पर भी रुकेगी। ट्रेन के चलने से यात्रियों को फायदा होगा, क्योंकि अभी तक भोपाल से खजुराहो के बीच कोई भी सीधी ट्रेन नहीं थी। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि ट्रेन कब से चलेगी।
मालूम हो कि 9 जून को रेलमंत्री सुरेश प्रभु हबीबगंज स्टेशन के री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का भूमिपूजन करने वाले थे। इसी दौरान वे भोपाल से खजुराहो तक चलाई जाने वाली नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले थे, लेकिन किसान आंदोलन के चलते यह कार्यक्रम स्थगित हो गया। अब दोबारा भूमिपूजन कार्यक्रम की तारीख तय होगी। तभी इस ट्रेन के चलने की तारीख भी तय की जाएगी। फिलहाल जो ट्रेन का जो टाइम टेबल बताया जा रहा है, उसे रेलवे ने पूरी तरह गोपनीय रखा है। रेलवे के अधिकारी टाइम टेबल को अधिकृत बताने से इंकार कर रहे हैं, जबकि रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ  अधिकारी ने टाइम टेबल की पुष्टि की है। इस संबंध में भोपाल डीआरएम शोभन चौधुरी ने बताया कि ट्रेन के चलने की पूरी संभावना है, लेकिन अधिकृत टाइम टेबल नहीं आया है। सूत्रों की माने तो 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली ट्रेन 6 घंटे 30 मिनट में भोपाल से खजुराहो पहुंचेगी। बोर्ड द्वारा जारी टाइम टेबल के मुताबिक ट्रेन भोपाल से सुबह 6 .50 बजे चलेगी, जो 8 .45 बजे बीना, 9 .40 बजे ललितपुर, 10 .50 बजे टीकमगढ़, 12़13 बजे छतरपुर और दोपहर 1 .30 बजे खजुराहो पहुंचेगी। शाम को ट्रेन 4 .15 बजे खजुराहो से चलेगी, जो 4.48 बजे छतरपुर, 6़10 बजे टीकमगढ़, 7 .20 बजे ललितपुर, 8 .30 बजे बीना और रात्रि 10 .55 बजे भोपाल आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *