J&K मुठभेड़ में मारे गए 7 आतंकवादी, 1 जवान शहीद

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के नौगाम में गुरुवार को सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकवादियों को मार गिराया है। हालाकि इस मुठभेड़ में हमारा एक जवान शहीद हो गया। इन आतंकवादियों ने एलओसी के पास उड़ी में भी घुसपैठ की कोशिश की थी। बुधवार को भी यहां एक मुठभेड़ में जवानों ने 4 आतंकियों को मार गिराया था। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात गश्त करे रहे सैनिकों को कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में आतंकियों के घुसपैठ करने का शक हुआ। कुछ देर बाद हलचल दिखाई दी। आर्मी ने इसके बाद ऑपरेशन शुरू किया। बुधवार शाम तक चार आतंकी मारे गए। इस इलाके में घना जंगल है और आतंकी इसी का फायदा उठाकर घुसपैठ करते हैं। 26 मई को इसी सेक्टर में दो और फिर अगले दिन 6 आतंकी मार गए थे।
इसी बीच गुरुवार को पुलवामा में आतंकियों ने बैंक लूटने की कोशिश की थी जिसे जवानों ने नाकाम कर दिया।
अमरनाथ यात्रा से पहले सर्च अभियान
गौरतलब है कि 29 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू होनी है, जिसका बेस कैम्प पहलगाम में ही होता है। एक अन्य बेस कैम्प गांदरबल जिले के बालटाल में होता है। इसी के कारण जवानों ने पहलगाम में घेराव और सर्च ऑपरेशन चलाया। एक पुलिस अफसर के मुताबिक, पहलगाम के शेख मोहल्ला वूलरहामा में आतंकियों की मौजूदगी के मद्देनजर सर्चिंग की गई। फोर्सेस ने चेतावनी देकर फायरिंग भी की, लेकिन आतंकियों की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *