सरकार फीस भरेगी लेकिन दो साल की नौकरी होगी अनिवार्य

भोपाल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट में कई निर्णय लिए गए। इस बैठक में 20 अहम प्रस्तावों पर चर्चा हुई। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बैठक में सीएम मेधावी विद्यार्थी योजना को मंजूरी मिल गई, इसके तहत प्रदेश सरकार मेधावी छात्रों की पूरी फीस भरेगी, कोर्स के बाद छात्रों को दो साल के लिए नौकरी करना अनिवार्य होगा। मेधावी छात्र योजना में लाभ सिर्फ मध्यप्रदेश के मूल निवासियों को ही मिलेगा। इसमें छह लाख रुपए की आय सीमा का बंधन रहेगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल की बारहवीं में 75 फीसदी से ज्यादा अंक लाने और सीबीएसई, आईसीएसई से 85 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले इसमें पात्र होंगे। इंजीनियरिंग कॉलेज जेईई में क्वालीफाई करने वाले और रैंक पचास हजार के अंदर रहने पर सरकार फीस भरेगी। निजी कॉलेज में फीस की भरपाई फीस नियामक आयोग द्वारा तय की जाएगी। मेडिकल कॉलेज में फीस देने पर छात्र को कम से कम दो साल काम करना पड़ेगा। निजी कालेज में ये व्यवस्था पांच साल के लिए रहेगी। विधि संस्थान में प्रवेश पर भी मिलेगा फायदा। बैठक में उत्कृष्टता पुरस्कार 2007 का संशोधन किया गया है। इसमें अब प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपए और प्रशस्ति पत्र, दूसरा 75 हजार रुपए और तीसरा 50 हजार रुपए का दिया जाएगा। दतिया में स्टेडियम का उन्नयन, शिवपुरी और रीवा में खेल प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएगा। मंत्री मिश्रा ने कहा कि अगले शिक्षण सत्र से अंडर ग्रेजुएट के लिए सेमेस्टर सिस्टम खत्म हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *