नई दिल्ली,देश के मौसम विभाग (आईएमडी) ने खुशखबरी दी है। इस साल मानसून की बारिश का अनुमान बढ़ाया गया है। आईएमडी ने मंगलवार को दूसरा पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया है कि औसत की 98प्रतिशत बारिश का अनुमान है। गौरतलब है कि इसके पहले विभाग ने 96प्रतिशत का अनुमान जारी किया था। विभाग ने ये भी कहा कि इस साल देश के हर हिस्से में अच्छी बारिश होगी। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक जून से सितंबर के दौरान मध्य भारत में 100 प्रतिशत तक बारिश हो सकती है। इसी दौरान दक्षिण भारत में में 99 प्रतिशत और उत्तर भारत में 96 प्रतिशत तक बारिश का अनुमान जताया गया है। मानसून के दौरान पूरे देश में जुलाई के दौरान औसत का 96प्रतिशत और अगस्त में 99प्रतिशत बारिश का अनुमान है।
औसत बारिश यानी क्या?
आईएमडी के मुताबिक, औसत से 4प्रतिशत कम या ज्यादा बारिश होने पर माना जाता है कि मानसून सामान्य रहा। यानी औसत का 96 से लेकर 104प्रतिशत तक बारिश होने पर माना जाता है कि मानसून सामान्य माना जाता है।
समय से पहले चल रहा मानसून
केरल में इस साल मानसून तय वक्त 1 जून से दो दिन पहले ही पहुंच गया है।
पिछले साल कितनी बारिश
पिछले साल देश में औसत की 97प्रतिशत बारिश हुई थी। हालांकि, इसके दो साल पहले बारिश सामान्य से कम हुई थी। जिससे देशभर में पानी की हाहाकार मची थी।
देश में 96 से 98 % होगी बारिश, MP में 100 % बारिश के आसार
