मण्डला,पूरे विश्व में बाघों और बारहसिंघा के लिए प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्कै इन दिनों चोरों का पता लगाने में जुटा हुआ है। यह सुनने में भले ही अजीब लगे पर सच है कि वन्य जीवों की सुरक्षा करने वाला कान्हा प्रबंधन इन दिनों चोरों की खोजबीन में जुटा हुआ है। चोरी भी ऐसे एरिया से हुई है जहां जाना हर किसी के लिए संभव नहीं है। कान्हा के कोर एरिया में जानवरों की निगरानी करने के लिए सीसीटीव्ही कैैमरे लगाये गए थे वे कैैमरे चोरी हो गए। आर्श्च्य की बात यह है कि कान्हा प्रबंधन को भी इसकी जानकारी समय बाद लग पायी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के किसली जोन में परसा झील के समीप आरएफ ७८ चिमटा बीट में वन्य जीवों की निगरानी के लिए सीसीटीव्ही कैैमरे लगाए गए थे। यह क्षेत्र कोर एरिया के अंतर्गत आता है और यहां पार्कै प्रबंधन की इजाजत के बिना वनकर्मचारी भी आ जा नहीं सकते। पर्यटक टिकट लेकर आते हैं और व्हीआईपी को विशेष अनुमति की जरुरत होती है, पर इस कोर एरिया में चोरों ने कान्हा प्रबंधन की सुरक्षा की पोल खोलकर रख दी है। जिन कैैमरों की सुरक्षा पार्कै प्रबंधन नहीं कर पाया उन्हीं कैैमरों से वन्यजीवो की सुरक्षा किए जाने का दावा किया जाता रहा है। अब जब कैैमरा ही सुरक्षित नहीं बचा तो अनुमान लगाया जा सकता है कि वन्यजीवों की सुरक्षा किस तरह से होती होगी।
कोर एरिया के कैमरे हुए चोरी
