अब यूर्जस 1 साल तक जमकर कर सकेंगे बात

नई दिल्ली,टेलीकॉम रेगूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स से कम से कम एक साल का पैक लाने के लिए कहा है। ट्राई ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स से कहा है कि वह ऐसा मोबाइल इंटरनेट डाटा पैक लॉन्च करे जिसकी वैलीडिटी कम से कम एक साल तक की हो। इस सिलसिले में पिछले साल अगस्त में ही ट्राई ने मोबाइल डाटा पैक की वैलिडिटी को ९० दिन से बढ़ाकर ३६५ दिन करने का आदेश पारित कर चुकी है। ट्राई ने ये कदम देश में इंटरनेट का इस्तेमाल को बढ़ाने और ज्यादा से यूजर्स को आकर्षित करने के लिए उठाया था। हालांकि, टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने अभी तक ऐसा कोई भी पैक लॉन्च नहीं किया है। जानकारी के मुताबिक ट्राई ने इसके लिए तमाम टेलीकॉम ऑपरेटर्स के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। इसी कड़ी में ट्राई ने एक नया एप माई कॉल शुरू किया है, जिस पर यूजर्स अपने कॉल की क्वालिटी की रेटिंग कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस एप जरिए मोबाइल फोन यूजर्स अपनी वॉयस कॉल की गुणवत्ता के बारे में वास्तविक समय में अपने अनुभव को साझा कर सकते हैं। इससे ट्राई को ग्राहकों के अनुभव और नेटवर्क की गुणवत्ता के बारे में आंकड़े जुटाने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *