…और शीशा तोड़ कार में घुस गया घोड़ा

जयपुर, अपने अक्सर सुना होगा कि एक कार ने दो लोगों को टक्कर मार दी या किसी पेड़ से जा टकराई लेकिन एक खबर ऐसी है जो अक्सर कम देखने, सुनने और पढ़ने को मिलती है। जी हां, बात दरअसल राजस्थान की राजधानी जयपुर के हसनपुरा इलाके की है, जहां एक घोड़ा सड़क पर कोहराम मचाता हुआ एक कार में जा घुसा। जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर हसनपुरा में एक तांगेवाले ने अपना घोड़ा सड़क किनारे बांधा हुआ था, जयपुर में गर्मी का आलम इन दिनों सिर चढ़कर बोल रहा है, गर्मी करीब ४३ डिग्री थी, तांगेवाले ने चारे की पोटली घोड़े के मुंह पर बांध दी थी, जिससे घोड़े को दिख नहीं रहा था। गर्मी की वजह से घोड़ा रस्सी तोड़कर भागा तो सामने से आ रही एक कार के ऊपर कूद गया और कार के शीशे को तोड़ते हुए सीधे अंदर जा घुसा, घोड़ा जैसे ही सड़क पर भागा तो चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई।
रास्ते में घोड़े ने एक बाईक सवार को भी टक्कर मार दी, जिसके बाद कुछ लोगों ने घोड़े के ऊपर पानी भी डाला, मगर वो भागते-भागते सिविल लाइस के जैकब रोड पर आ गया और कार में जा घुसा,हालांकि राहगीरों की मदद से उसे निकालने की कोशिश भी की गई परंतु बाद में वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घोड़े को निकाला गया, इस हादसे में घोड़े को तो चोट आई ही हैं इसके साथ ही कार में बैठे एक इवेंट कंपनी में काम करनेवाले पंकज जोशी को भी चोट पहुंची, कार का शीशा कई जगह उनके शरीर में घुस गया। गनीमत थी कि घोड़ा ड्राइवर सीट की तरफ नहीं घुसा था जिसकी वजह से चालक को ज्यादा चोट नहीं आई, प्राथमिक उपचार केंद्र में उपचार के बाद कार चालक को छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही घोड़े को भी कार से निकाल लिया गया मगर निकालने बाद घोड़े की हालत पस्त थी। हालांकि थोड़ी देर बाद घोड़ा भी खड़ा हो गया मगर उसका उपचार जारी है,वन विभाग के पशु चिकित्सक डा. अरविंद माथुर के अनुसार ज्यादा गर्मी की वजह से घोड़ा भागा होगा और आंख पर कपड़ा बंधे होने की वजह जब इधर-उधर भागने लगा तो लोग हंगामा मचाने लगे और इसी वजह से वो घबराहट में गाड़ी पर कूद गया होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *