सीहोर में किसान उग्र, जान बचाकर भागी पुलिस

भोपाल,अपनी मांगों को लेकर रविवार सुबह आठ बजे से सोंडा के आमजोड़ पर किसानों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस-वे से गुजरने वाले वाहनों से आम, केले, अनार और सब्जियां लूटकर सड़क पर फेंकना शुरू कर दिया। इसके बाद मंडी व कोतवाली पुलिस ने उग्र भीड़ को संभालने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने। जैसे ही पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया तो भीड़ ने पुलिस पर हमला बोल दिया। उग्र किसानों ने पुलिस बल पर पथराव कर खदेड़ना शुरू किया तो पुलिसकर्मी आसपास के घरों, ढाबों, बज्र वाहनों में छिपते नजर आए। कुछ पुलिसकर्मी खेतों में भाग खड़े हुए, जिन पर करीब १० मिनट तक पथराव किया गया। साथ ही गुस्साए किसानों ने मंडी निरीक्षक, कोतवाली टीआई और तहसीलदार के वाहनों के कांच फोड़ दिए। घटना के करीब एक घंटे बाद पुलिस लाइन, इछावर व आष्टा से बल भेजा गया, इसके बाद आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को खदेड़ा गया। पथराव में कोतवली टीआई अजय नायर, तहसीलदार व आधा दर्जन पुलिस कर्मी लट्ठ व पत्थर लगने से घायल हो गए। साथ ही बज्र वाहन, मंडी व कोतवाली टीआई और तहसीलदार की कारों के कांच फोड़ दिए गए। रवार सुबह आठ से १२.४५ तक सोंडा के पास आमजोड़ पर किसानों का प्रदर्शन चला, जिसमें डेढ़ दर्जन गांव के करीब ५०० किसान शामिल थे। इस दौरान किसानों ने सड़कों पर सब्जी व फल फेंक दिए, जिससे यहां से गुजरने वाले दर्जनों बाइक सवार फिसलकर चोटिल हुए। वहीं र्स्क-र्स्क कर हाइवे पर जाम लगता रहा। इस दौरान मौके पर पहुंचे किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा कक्काजी व कांग्रेस विधायक शैलेंद्र पटेल पहुंचे, लेकिन किसानों ने उनकी भी बात नहीं सुनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *