नई दिल्ली, बिस्कुट, हैंडीक्रॉफ्ट और फर्नीचर जीएसटी टैक्स लगने के बाद महंगे हो सकते हैं। इसके तहत १०० रुपये प्रति किलो से सस्ते ब्रांडेड बिस्कुट पर १८ फीसदी टैक्स लग सकता है जबकि १०० रुपये प्रति किलो से सस्ते गैर ब्रांडेड बिस्कुट पर १२ फीसदी टैक्स लगाने का प्रस्ताव है। अभी १०० रुपये प्रति किलो से सस्ते बिस्कुट पर कोई एक्साइज नहीं लगता फिलहाल १०० प्रति किलो से सस्ते बिस्कुट पर ४-१४.५ फीसदी तक वैट लगता है जबकि महंगे बिस्कुट पर ६ फीसदी एक्साइज और ६-१४.५ फीसदी वैट लगता है। इसके अलावा हैंडीक्राफ्ट को भी जीएसटी के दायरे में लाने की संभावना है। अभी हैंडीक्रॉफ्ट पर डयूटी नहीं लगती है। इसके अलाव फर्नीचर पर २८ फीसदी टैक्स लगाने का प्रस्ताव है।
GST से बिस्कुट, फर्नीचर होंगे महंगे
