पंजाब के मोहाली से 4 आतंकी गिरफ्तार

मोहाली,पंजाब पुलिस ने मोहाली से महिला समेत ४ आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके निशाने पर दिल्ली के कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार थे। हाल ही में गिरफ्तार किए आतंकियों ने नया संगठन वीर खालसा जत्था बनाया था। इनमें से ज्यादातर आतंकी बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े रहे हैं। बीते दिनों पुलिस ने इसी संगठन के ५ बदमाशों को गिरफ्तार किया था। उन्हीं से पूछताछ के बाद इनकी यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार किए आतंकियों में दो गुरदासपुर, एक लुधियाना व एक अमृतसर से है। आतंकियों से .३२ बोर की दो पिस्तौल, चार मैगजीन और पांच कारतूस, .३१५ बोर की पिस्तौल और एक .१२ बोर की पिस्तौल बरामद हुई है। इन हथियारों को आतंकियों ने बिहार से खरीदा था। गिरफ्तार आतंकियों में हरबिंदर सिंह, अमृतपाल कौर, जरनैल सिंह और रणदीप सिंह शामिल हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस आतंकी संगठन का चेहरा अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन २० से ज्यादा नौजवानों को जोड़ा जा चुका है। इनकी कोशिश थी कि धार्मिक भावनाओं को भड़काकर उसकी आड़ में जगदीश टाइटलर व सज्जन कुमार सहित कई अन्य नेताओं का खात्मा किया जाए।
पंजाब में हुई बेअदबी की घटनाओं से भी जुड़ रहे हैं। संगठन से जुड़े युवा पाकिस्तान व इंग्लैंड में रह रहे आतंकी संगठनों के साथ फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े थे। इन्होंने खालिस्तान जिंदाबाद नामक ग्रुप का गठन किया था। इन आतंकियों को इंग्लैंड, जर्मनी और कनाडा से फंड उपलब्ध कराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *