जयपुर, दिल्ली-जयपुर हाइवे पर नींद की झपकी आने से कार बेकाबू होकर आगे चल रहे वाहन से टकरा गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई, जबकि परिवार के चार सदस्य घायल हो गए। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची शाहपुरा थाना पुलिस ने घायल परिवार को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के अनुसार मीरापुरा यूपी का एक परिवार कार में सवार होकर दिल्ली से पुष्कर जा रहा था। चालक को नींद की झपकी आने से कार बेकाबू होकर दिल्ली रोड ढाणी गैसकान के पास आगे चल रहे वाहन से टकरा गई। हादसे में कार सवार मीरापुरा निवासी बीस वर्षीय सक्षम डागा, इंदू डागा, प्रियांशु, पुष्पेंद्र व एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायलों को बाहर निकाल कर स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर सक्षम की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाकी घायलों का उपचार जारी है। कार में करीब सात लोग सवार थे। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला।
कार टकराने से 1 मरा,4 घायल
