उड़ी सेक्टर में आतंकियों से लोहा लेते वक्त फौजी नितिन हुये शहीद

बुलन्दशहर, जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए अपने अदम्य साहस का परिचय देकर कई आतंकवादियों को ढेर कर शहीद हुए धनौरा निवासी नितिन चैधरी का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव में पहुंचने पर हजारों लोगों ने शहीद को श्रृद्धांजलि दी।
इस मौके पर जिलाधिकारी डाॅ0 रोशन जैकब एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी0 ने पार्थिव शरीर गांव में पहुंचने से पूर्व शहीद के परिवार से भेंट कर उन्हें इस दुःख को सहन करने की ईश्वर से कामना करते हुए सांत्वना दी।इसके उपरान्त शहीद का पार्थिव शरीर गांव स्थित उनके घर पर आर्मी की जाट बटालियन के अधिकारियों की मौजूदगी में लाया गया।पार्थिव शरीर के घर पहुंचने पर उपस्थित समस्त नागरिकों में कोहराम मच गया और शहीद के सम्मान में गगन भेदी नारे लगाये गये।इस मौके पर शहीद के पार्थिव शरीर के दर्शन करने के लिए भारी भीड़ ने एकत्रित होकर अपने इस वीर सपूत को श्रृद्धांजलि अर्पित की।इसके उपरान्त शहीद के पार्थिव शरीर को सेना की बटालियन की टुकड़ी ने अंतिम संस्कार के लिए गांव स्थित शमशान पर ले जाया गया।इस मौके पर उपस्थित हजारों लोगों ने शहीद को अपनी अश्रुपूर्ण अंतिम विदाई देते हुए गगन भेदी नारों से जब तक सूरज चांद रहेगा नितिन चैधरी तेरा नाम रहेगा गूंजते रहे।शमशान स्थल पर शहीद के पार्थिव शरीर को गार्ड आॅफ आनर दिया गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी व एसएसपी ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद को श्रृद्धांजलि अर्पित की।केन्द्रीय मंत्री डाॅ0 महेश शर्मा व जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से उ0प्र0 सरकार की ओर से शहीद के पिता को 20 लाख की धनराशि का चैक आर्थिक सहायता के रूप में दिया।उन्होंने शहीद के पीडित परिवार को जिला प्रशासन की ओर से प्रत्येक सहायता उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया।श्रृद्धांजलि देने वालों में शमशान स्थल पर अंतिम संस्कार के समय भारत सरकार के संस्कृति एवं पर्यावरण केन्द्रीय मंत्री डाॅ0 महेश शर्मा, विधायक विमला सोलंकी, वीरेन्द्र सिंह सिरोही एवं अन्य जनप्रतिनिधियों सहित भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हिमांशु मित्तल सहित हजारों का जनसैलाब उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *