इन्दौर/बेटमा,उत्तरकाशी में बस दुर्घटना में बेटमा (इंदौर) व धार जिलें के तीर्थयात्रियों का दु:खद निधन होने पर भाजपा जिला इंदौर द्वारा आज कचहरी घाटी बेटमा पर सामूहिक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
श्रद्धांजलि सभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान ने कहा कि ईश्वर की इच्छा के आगे मनुष्य का बस नहीं चलता है इस दुखद स्थिति में हम सब आपके साथ है, यहां से हजारों किलों मीटर दूर उत्तरकाशी में दिवंगतों की पार्थिक देह का विशेष विमान द्वारा बेटमा तक लाने की व्यवस्था तत्काल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा कराई गई। हमारें साथी और विधायक मनोज पटेल पूरे समय इस दुख की घडी में आपके सहभागी रहे। ईश्वर की इच्छा के आगे मनुष्य की नहीं चलती है हम सब दिवंगत श्रद्धालुओं के श्रीचरणों में सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते है।
श्रद्धांजलि सभा में संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा, विधायक मनोज पटेल, महापौर मालिनी गौड़, नगर अध्यक्ष कैलाश शर्मा, प्रदेश मंत्री व जिला पंचायत सदस्य कविता पाटीदार, गोपालसिंह चौधरी, प्रेमनारायण पटेल, रवि रावलिया, गुमानसिंह पंवार, ओमप्रकाश परसाविदया, भरतसिंह आंजना, उमरावसिंह मौर्य, भुवानसिंह पंवार, धर्मवीरसिंह चौहान (बब्बी दरबार), चंदनसिंह जादौन, महेश गांधी, राहुल चौहान, कैलाश भांगडिया, चेतन भावसार, दिलीपसिंह पंवार, गोविन्द काबरा, निलेश उपाध्याय, अजय तिवारी, विशाल राठी, गोपाल कटेसरिया, रामनिवास दाऊ, मूलचंद शर्मा, आलोक दुबे सहित बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने दिवगत तीर्थयात्रियों को श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान दिवंगत तीर्थयात्रियों के परिवारजनों से भी मिले और उन्हें सांत्वना दी। क्षेत्र के कई नागरिक व विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किये, श्रद्धांजलि सभा में इंदौर व धार जिले के कार्यकर्ता व समाजजन शामिल हुए।
उत्तरकाशी बस दुर्घटना में बेटमा के तीर्थयात्रियों के निधन पर श्रद्धांजलि सभा हुई
