सोशल मीडिया पर वायरल कलेक्टर का यह गाना मचा रहा धूम

बैतूल,बैतूल कलेक्टर शशांक मिश्र गायन के क्षेत्र में भी महारत रखते हैं ।इसका अंदाजा उनके बैतूल आने के छह माह तक किसी को नहीं था, लेकिन हाल ही में वाट्सएप पर वायरल हुआ उनका एक वीडियो उनकी छुपी हुई इस प्रतिभा को शहरवासियों के सामने ला दिया है। वाट्सएप के अधिकांश गु्रपों में उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वर्ष २०१६ में सिंगरौली उत्सव के दौरान कलेक्टर शशांक मिश्र ने ” ढाई आखर जुगाड़ का पढ़े तो सेटिंग होय ” गाना गाकर सिंगरौली में धूम मचाई थी। ठीक एक साल बाद यह वीडियो यू-ट्यूब के जरिए सोशल मीडिया साइट पर पुन: सामने आया है।
चार मिनट का है वीडियो
यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया यह वीडियो महज चार मिनट का है। इस चार मिनट के वीडियो में कलेक्टर शशांक मिश्र अपनी गायन की प्रतिभा से सभी को न सिर्फ प्रभावित करते नजर आए बल्कि आश्चर्य चकित भी कर रहे हैं। सिंगरौली उत्सव में उन्होने जो गाना गाया था वह फिल्म फुकरे का था। जिसके शुरूआती बोल “पोथी पढ़-पढ़ जग मुआ… सेटिंग हुआ न कोय… ढाई आखर जुगाड़ का पढ़े…. तो सेटिंग होय… ” इस गाने ने कलेक्टर मिश्र की आईएएस छवि से हटकर एक अलग छवि को सबके सामने लाया था। मिश्र के अंदर छुपी गायन की यह प्रतिभा अब सभी के सामने आ चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *