सुबह हुई बारिश से नौतपा ठंडा, गर्मी से राहत

ग्वालियर,जबलपुर,रीवा,मध्यप्रदेश के कई स्थानों पर आंधी और हलकी बारिश से दिन का पारा लुढ़का है,मई माह के अंत में नौतपा के दिनों में सोमवार की सुबह तेज आंधी के साथ करीब आधा घंटा हुई बारिश ने नौतपा के तेवर ढीले कर दिए। सुबह के समय हुई बारिश से जहां तापमान नीचे आ गया वहीं सुबह भी सुहानी हो गई थी। बीती रात से ही मौसम का मिजाज बदला नजर आ रहा था। तडके तीन बजे आसमान में छाए बादलों से पहले बूंदाबांदी हुई उसके बाद सुबह ६ बजे के अचानक आसमान में काले बादलों ने आमद दर्ज करा दी देखते ही देखते काली घटाओं से अंधेरा छा गया और गरज चमक के साथ चली तेज हवाओं के बीच बारिश शुरू हो गई। करीब आधा घंटा हुई बारिश से तापमान नीचे आने से लोगों को नोतपा की तपिश से राहत मिली वहीं मौसम भी खुशनुमा हो गया। बीती रात न्यूनतम तापमान भी २० डिग्री रहा। जबकि सोमवार को सुबह के समय हुई बारिश के बाद दिन चढ़ते ही धूप निकलने से उमस ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया लेकिन दिन के समय गर्मी कम रहने से तपिश भरी गर्मी अपना असर नहीं दिखा सकी। वहीं शाम के समय उसम भ्री गर्मी से लोगों को पसीना निकलने लगा। दिन के समय आसमान साफ रहा लेकिन हवा में गर्माहट कम रहने से राहत रही वहीं अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार यह प्री मानसून की बारिश नहीं है। अचानक बने सिस्टम से बारिश हुई है। अंचल में प्री मानसून जून माह के दूसरे सप्ताह में सक्रिय होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *