बदला व बदली की सरकार को बदलने का वक्त आया: हुड्डा

हिसार, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पिछले ढाई साल की भाजपा सरकार ने केवल अपने राजनीतिक विरोधियों से बदला व कर्मचारियों व अधिकारियों की बदली के सिवाए कोई काम नहीं किया है। अब इस बदला व बदली की सरकार को बदलने का वक्त आ गया है। सत्ता परिवर्तन रैली में उमड़ी भीड़ ने इस बात पर अपनी मोहर लगा दी है। हुड्डा रविवार को बरवाला विधानसभा क्षेत्र के गांव राजली में आयोजित सत्ता परिवर्तन रैली में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। रैली की अध्यक्षता हलके के पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला ने की, वहीं मंच संचालन युवा कांग्रेसी नेता सुरेश घोड़ेला ने किया।
इससे पूर्व रैली स्थल पर पहुंचने पर गांव राजली के सरपंच ओमप्रकाश व पूर्व सरपंच ने पूर्व मुख्यमंत्री को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। रैली में उमड़े बच्चों, युवाओं, महिलाओं व बुजुर्गों सहित हजारों की भीड़ देखकर पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी गदगद नजर आए। उन्होनें कहा कि प्रजातंत्र में बहुमत की सरकार बनती है। बीजेपी ने १५४ वादों के साथ सत्ता संभाली थी, लेकिन पिछले तीन साल की केंद्र व ढाई साल की राज्य सरकार ने अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं किया। किसानों के लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की बात हो या कर्मचारियों को पंजाब की तर्ज पर सुविधांए देने का वादा हो, सरकार किसी भी वादे को पूरा करने में पूरी तरह से नाकाम रही। किसान आज बर्बादी की कगार पर खड़ा है। आज जीरी के भाव तो पिटे हुए हैं, लेकिन चावल के ऊंचे दाम है। किसानों को कपास के भाव नहीं मिल रहे, लेकिन कपड़ा महंगा है। पापुलर की खेती तो पिटी हुई है, लेकिन प्लाईवुड के भाव आसमान पर है। सरकार नीतियों से चलती है, लेकिन इस सरकार के पास न तो नीति है और ही नियत। व्यापारी वर्ग मुनाफा तो दूर की बात अपनी पूंजी खा रहे हैं। कर्मचारी वर्ग सड़कों पर है। पिछले ढाई साल में कोई एक भी नया प्रोजेक्ट शुरू नहीं किया गया। हुड्डा ने कहा कि हमने खेदड़ में थर्मल प्लांट इसी सोच के साथ लगाया था, ताकि यहां के लोगों व किसानों को बिजली मिल सके, लेकिन यहां पर केवल दो घंटे बिजली आ रही है। आज आप लोगों के हक की बिजली दूसरों को बेची जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने हैरानी जताई कि प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री कौन है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों विधानसभा में उन्होंने एक सवाल पूछा था। । रैली को संबोधित करते हुए पूर्व स्पीकर ने कहा कि एक बार नारा चला था कि इंदिरा लाओ, देश बचाओ। अब नारा चल रहा है कि हुड्डा लाओ प्रदेश बचाओ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *