दोनों पत्नियों के बीच पति के साथ 3-3 दिन साथ रहने का समझौता

पटना, बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाने में पुलिस को भी नहीं समझ आ रहा था कि वह क्या करे क्योंकि एक शख्स पर दो महिलाएं दावा कर रही थीं कि वह उनका पति है। इतना ही नहीं दोनों महिलाओं के दावों के पुख्ता सबूत थे। अरुण नाम के शख्स को लेकर यह झगड़ा चल रहा था। एक महिला ने बताया कि अरुण से उसकी शादी १९९६ में हुई थी और उससे उनके बच्चे भी हैं। वहीं दूसरी महिला ने भी अरुण के साथ शादी के फोटो और वीडियो पुलिस को दिखाए। दूसरी महिला का कहना था कि उसे नहीं पता था कि अरुण पहले से ही शादी-शुदा है। अरुण एक नर्सिंग होम चलाता है और उसकी शादी १९९६ में हो चुकी थी और अब उसके बेटे और बेटियां भी जो कि काफी बड़े हो गए हैं। अरुण का चोरी-छिपे अफेयर दूसरी महिला के साथ चल रहा था और एक दिन उसने बिना बताए शादी कर ली। अरुण जब दूसरी पत्नी के पास जाता तो पहली पत्नी को बताता कि वह काम से बाहर जा रहा है और यही बात वह दूसरी पत्नी को भी बताता जब वह अपनी पहली पत्नी के घर आता, लेकिन धीरे-धीरे अब उस पर दोनों जगह शक होने लगा। एक दिन दोनों पत्नियां थाने में पहुंच गईं और पूरी बात बताई। पुलिस ने अरुण को थाने बुलाया और दोनों महिलाओं के सामने पूछताछ शुरू कर दी। पहले तो अरुण ने दूसरी पत्नी को पहचानने से ही इनकार कर दिया, लेकिन जब उस महिला ने कहा शादी के फोटो और वीडियो के आधार पर जेल भिजवाने की धमकी दी तो वह डर गया और पूरी बात कबूल कर ली। अब पुलिस के सामने समस्या यह खड़ी हो गई कि वह अरुण को किसके साथ भेजे। थोड़ी देर बाद तू-तू मैं-मैं जब खत्म हो गई और कोई रास्ता न देख दोनों महिलाओं ने समझौता कर लिया। इस लिखित समझौते के मुताबिक हफ्ते में तीन दिन अरुण पहली पत्नी के साथ और तीन दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा। इस घटना के सामने आने के बाद कई हिंदी फिल्मों की कहानी याद गई, जिनमें अनिल कपूर की फिल्म घरवाली-बाहरवाली और गोविंदा की सैंडविच शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *