झारखंड में नक्सलियों ने मचाया तांडव,रेल इंजन में लगा दी आग

रांची,देश के विकास में ग्रहण की तरह काम कर रहे नक्सली विकास के काम में हमेशा ही बाधा पहुंचने का काम करते हैं,गुरुवार की रात को एक बार फिर नक्सलियों ने झांरखड़ की तांवड मचा दिया है। झारखंड के बोकारो जिले के डुमरी विहार स्टेशन पर नक्सलियों ने गुरुवार देर रात हमला किया है,ये हमला रात करीब साढ़े ग्यारह बजे हुआ। नक्सलियों रेलवे स्टेशन के सिग्नल और एक मालगाड़ी के इंजन में आग लगा दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नक्सलियों की संख्या ५०-६० के बीच थी। इनके साथ महिलाओं का भी दस्ता भी शामिल था, डुमरी विहार स्टेशन बरकाकान-गोमिया रूट पर है,नक्सलियों ने इस स्टेशन में भी भारी उत्पात मचाया है।
इसके साथ ही स्टेशन के परिसर में कई जगह पर पोस्टर भी लगाए हैं, इतना ही नहीं मालगाड़ी के चालक से वॉकी टॉकी भी छीन लिया गया है, बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने इस हमले में रेलवे की संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया है,इस हमले के बाद से पूरे इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया है, घटना के बाद से रेलों की आवाजाही बंद कर दी गई है। मौके पर सीआरपीएफ डुमरी विहार स्टेशन पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *