गोडसे की जयंती में मुख्य अतिथि बने स्वामी ओम, पीटकर भगाए गए

नई दिल्ली, रियलिटी शो बिग बॉस-१० से बाहर होने वाले विवादित कंटेस्टेंट स्वामी ओम एक बार फिर चर्चा में हैं। दिल्ली के रणहौला के विकास नगर स्थित सत्यम वाटिका में नाथूराम गोडसे जयंती का कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम में स्वामी ओम बाबा को बुलाया था। स्वागत के लिए जैसे ही स्वामी ओमको मंच पर बुलाया गया तो लोग भड़क गए। उनका कहना था कि गोडसे की जयंती पर पाखंडी बाबा को बुलाना गोडसे का अपमान करना है। स्वामी ओम पर भीड़ टूट पड़ी और लात घूसों की बरसात कर दी। स्वामी ओम अपनी कार में वहां से जाने लगे तो लोगों ने उनकी गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया और उनकी उनकी कार का शीशा भी तोड़ दिया। इस हमले में कार ड्राइवर भी घायल हो गया।
इससे पहले जनवरी में उन्होंने एक न्यूज चैनल पर शो के दौरान मारपीट की थी। वहां उन्होंने शो के दौरान दर्शकों में बैठी एक महिला के साथ बहस की और महिला के साथ बदजुबानी की थी। जिसके बाद शो में आए मेहमान आपस में लड़ाई करने लगे थे। स्वामी की पिटाई की कोई तस्वीर अभी तक सामने नहीं आई है। स्वामी के नए लुक की तस्वीर सामने आई थी। नए लुक में ओम स्वामी ने अपने लंबे बाल कटवा रखे हैं और क्लीन शेव नजर आ रहे हैं। स्वामी ओम च्बिग बॉस’ से बाहर होने के बाद अपनी हरकतों के लिए काफी सुर्खियों में रहे। स्वामी की हरकते इतनी बिगड़ गईं थी कि ‘बिग बॉस’ का फिनाले होने से पहले शो की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था। स्वामी ने फिनाले को लेकर एक बयान दिया था कि अगर उन्हें फिनाले में नहीं बुलाया जाएगा तो वो फिनाले नहीं होने देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *