यूपी में अपराधियों का साम्राज्य- मायावती

लखनऊ, बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि उत्तरप्रदेश में कानून का नहीं बल्कि आपराधिक तत्वों का राजधर्म चल रहा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार प्रदेश की जनता को शांति, सद्भाव और सुरक्षा का जीवन देने की पहली संवैधानिक जिम्मेदारी निभाने में विफल रही है। मायावती ने एक बयान में कहा कि सत्ता परिवर्तन का सही लाभ प्रदेश की आम जनता को मिलता नहीं दिख रहा है क्योंकि प्रदेश में अपराध में कोई कमी नहीं आई है बल्कि जातिवादी हिंसा व राजनीतिक विद्वेष की घटनाओं ने ज्यादा भयंकर रुप धारण कर लिया है।
मायावती ने कहा, ‘भाजपा का आधार वोट माने जाने वाले व्यापारी भी दिन-दहाड़े लूट व हत्याओं से दहल गए हैं। सहारनपुर और मथुरा की घटनाओं ने योगी सरकार के दावों की धज्जियां उड़ा दी हैं। इसके बावजूद सरकार विधानसभा में कहती है कि अपराधी जिस भाषा में समझेंगे, उसी भाषा में समझायेंगे।’ मायावती ने कहा, ”इससे क्या स्पष्ट नहीं है कि भाजपा सरकार को पता ही नहीं है कि अपराधियों को समझाने के लिये सिर्फ सरकारी भाषा की जरुरत होती है और वह है ‘कानून की भाषा’ जिसके लिये आश्वासनों और भाषणों की नहीं बल्कि इच्छाशक्ति की जरुरत होती है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *