पाकिस्तान ने सउदी अरब से मांगी मदद

रियाद,अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प शनिवार को सउदी अरब के रियाद पहुंचे हैं। सउदी किंग खुद उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे। इस बीच खबर आई है कि पाकिस्तान ने सउदी अरब से गुजारिश की है कि वो रविवार को डोनाल्ड ट्रम्प और नवाज शरीफ की मुलाकात कराने में मदद करे। ट्रम्प बतौर राष्ट्रपति पहली बार विदेशी यात्रा पर रियाद आए हैं। वो यहां अरब-नाटो समिट में हिस्सा लेंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प के बीच अगले महीने मुलाकात का कार्यक्रम है। पाकिस्तान के अखबार  ट्रिब्यून’ ने लिखा है कि पाकिस्तान ने सउदी अरब से गुजारिश की है कि वो अरब-नाटो मीटिंग के दौरान नवाज शरीफ और ट्रम्प की मुलाकात की व्यवस्था करे। पाकिस्तान ने सउदी से कहा है कि भले ही ये मुलाकात बेहद कम वक्त के लिए हो, लेकिन होनी चाहिए और भी वन-टू-वन। यानी मुलाकात में सिर्फ ट्रम्प और नवाज की ही मौजूदगी हो। रिपोर्ट के मुताबिक अगर शरीफ और ट्रम्प के बीच मुलाकात होती है तो पाकिस्तानी पीएम आतंकवाद और कश्मीर में ह्यूमन राइट्स वॉयलेशन का मुद्दा उठा सकते हैं। बता दें कि अरब देशों और अमेरिका के बीच ट्रम्प के प्रेसिडेंट बनने के बाद यह पहली मीटिंग है। मीटिंग इसलिए भी खास हो जाती है क्योंकि ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन कुछ मुस्लिम देशों के अमेरिका आने पर बैन लगा चुकी है।
आतंकवाद विरोधी हैं ट्रंप
ट्रम्प पहले ही साफ कर चुके हैं कि समिट के दौरान वो इस्लामिक देशों के ५४ नेताओं के सामने आतंकवाद का मुद्दा उठाएंगे। प्रोग्राम के मुताबिक, ट्रम्प सिर्फ सऊदी किंग सुलेमान बिन अब्दुल अजीज से ही पर्सनल मुलाकात करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *