चीन ने अटैक हेलीकॉप्टर का प्रदर्शन किया

बीजिंग,चीन ने निर्यात करने के लिए और सामरिक दृष्टि से और मजबूत होने के लिए एक ऐसा हेलीकॉप्टर तैयार किया है। जो दुश्मन के यहां अटैक करने में सक्षम होगा। यह अन्य देशों में बनाए गए इस तरह के हेलीकॉप्टरों से जहां सस्ता होगा। वहीं इसकी विशेषताएं वर्तमान में जो हेलीकॉप्टर उपलब्ध हैं। उनसे कहीं ज्यादा है।
जेड १९ नाम का यह हेलीकॉप्टर सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी एवीआईसी हार्बिन एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री ने तैयार किया है। गुरुवार को हार्बिन शहर के आकाश पर इसका सफल परीक्षण किया गया। आकाश में उड़ता हुआ। यह हेलीकॉप्टर टेलीविजन पर भी दिखाया गया है। इस प्रदर्शन को चीन की बढ़ती हुई। सैन्य ताकत के तौर पर देखा जा रहा है।
पतले आकार का यह हेलीकॉप्टर बहुत जल्द गति पकड़ लेता है। यह हमले के लिए ही बनाया गया है। यह हेलीकॉप्टर युद्ध के मैदान में आवश्यक सहायता पहुंचाने में बहुत उपयोगी साबित होगा। इस हेलीकॉप्टर में ट्रेन को जमीनी लड़ाई के हत्यारों पर काफी नीचे तक जाकर हमला किया जा सकता है। इस हेलीकॉप्टर में दो पायलट के बैठने के लिए स्थान भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *