कोटा, एक लग्जरी कार ने पलक झपकते ही दो साइकिल सवार युवकों को कुचल डाला। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह हादसा शहर के कोटा चौराहे के पास हुआ। हादसे के बाद कार चालक मौके पर रुकने और घायल को अस्पताल पहुंचाने के बजाय वहां से फरार हो गया। हालांकि यह पूरा घटनाक्रम वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।