नई दिल्ली,भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश सीके प्रसाद में सरकार से आग्रह किया है कि सोशल मीडिया को भी वैधानिक दायरे में लाने के नियम सरकार को लागू करना चाहिए।
न्यायधीश प्रसाद ने कहा कि उनका मत है इस सोशल मीडिया को प्रेस परिषद के दायरे में लाया जाए। प्रेस परिषद की पहुंच अभी केवल प्रिंट मीडिया तक सीमित है लेकिन अब समय आ गया है कि सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया भी प्रेस परिषद के दायरे में लाना अनिवार्य है ।