ग्वालियर,पुलिस ने शादी समारोह में डांस के दौरान गोलली चलाकर एक युवक का मौत की नींद सुललाने वाले तीतू पंडित को गिरफ्तार कर उसके पासे 32 बोर की अवैध पिस्टल भी बरामद कर ली है। जानकारी रहे कि बीते रोज हजीरा क्षेत्र में स्थित कुशवाह मैरिज हाउस में शादी समारोह के दौरान तीतू पंडित ने गोली चला दी थी गोली लगने से मनीष शर्मा कीमाके पर ही मौत हो गई थी तथा 19 वर्षीय युवती आयुषी वर्मा घायल हो गई थी घटना के बादसे तीतू पंडित फरार हो गया था पुलिस ने उसकी तलाश कररही थी बीती रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीतू को गिरफ्तार कर उसके पास से 32 बोर की पिस्टल भी बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ प्रारंभ कर दी है।