मुंबई, मुंबई की उपनगरीय रेल सेवा लोगो के लिए लाइफ लाइन मानी जाती है मगर लगातार हो रही मौत रेल प्रशासन के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है दरअसल बीते 6 दिनों में तीनो उपनगरीय रेल मार्ग पर 61 लोगो की मौत से ये अब डेथ लाइन कही जाने लगी है. हालाँकि इसमें यात्रियों की ही गलती मानी जाती है. क्योंकि शार्ट कर्ट के चक्कर में ही लोग रेल की नीचे आ कर अपनी जान गवां रहे हैं. इस बीच खबर है कि बीते 6 दिनों में कुल 61 लोगो ने अपनी जान गवाई है. सबसे अधिक मौत शनिवार के दिन कुर्ला स्टेशन के पास हुई है. उस दिन 15 लोगो ने रेल की चपेट में आकर अपनी जान गवाई. रेल पुलिस के आंकड़ों पर नजर डालें तो शनिवार के दिन कुर्ला में 5, कल्याण स्टेशन के पास 3 तथा अन्य स्टेशनो पर 7 लोगो की मौत हुई.
– किस दिन कितनी मौत
1 मई को 10, 2 मई को 12, 3 मई को 9, 4 मई को 12, 5 मई को 3 और 6 मई को 15 लोगो की मौत हुई है.