पाक ने बंद की 15 से मुंबई-कराची उड़ान सेवा

मुंबई,सोमवार को घाटी में पाकिस्तान की सेना के द्वारा भारतीय सैनिकों के साथ कायरना हरकत के बाद अब दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर आ गया है। इसका असर दोनों देशों के बीच जारी उड़ान सेवा पर दिखाने वाला है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस 15 मई से मुंबई और कराची के बीच की उड़ान सेवा बंद कर देगा। सोमवार को कश्मीर की कृष्णा घाटी में पाकिस्तानी सेना की ओर से दो भारतीय जवानों के शव से बर्बरता किए जाने और एलओसी पर लगातार जारी गोलीबारी की घटना के बाद से भारत और पाक के बीच तनाव गहरा गया है। इसके चलते मुंबई से कराची जाने और आने वाले यात्रियों संख्या में भारी गिरावट आई है। दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के चलते यात्रियों को वीजा नहीं जारी किया जा रहा है। इसके चलते एयरलाइंस को यात्री नहीं मिल रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस मुंबई-कराची के बीच की उड़ान सेवा बंद करने की योजना में है। पाक सेना की इस करतूत से पूरे भारत में आक्रोश है।भारत ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान को इसका माकूल जवाब देने की बात कही है। भारतीय सेना प्रमुख विपिन रावत ने भी पाकिस्तान को जवानों के शव से बर्बरता का जवाब देने का संकेत दिया है। भारत ने इस मुद्दे को लेकर पाकिस्तानी उच्चायुक्त को भी तलब कर चुका है।
जब यह बात सामने आई कि भारतीय जवानों के शव से बर्बरता का कायराना आदेश पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने दिया था, तो दोनों देशों के बीच तनाव और भी गहरा गया। भारतीय खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक 30 अप्रैल को हाजी पीर दौरे के समय कमर बाजवा ने खुद नियंत्रण रेखा पर बीएसएफ के जवानों पर हमला करने के लिए पाकिस्तानी सेना को आदेश दिया था, जिसके चलते पाकिस्तानी सेना ने दो बीएसएफ के जवानों का सिर काटा। अभी तक मामले में पाकिस्तान सफाई दे रहा था कि उसकी सेना बेहद प्रोफेशनल है और ऐसा कदम नहीं उठा सकती है। हालांकि इस खुलासे ने पाकिस्तानी सेना का कायराना चेहरा एक बार फिर से दुनिया के सामने रख दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *