गाजियाबाद, लखनऊ में सामने आए पेट्रोल पंपों पर तेल घटतोली के बाद अब नोएडा के सेक्टर-105 स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर एक मशीन में गड़बड़ी मिलने पर मशीन सील कर दी है। यह मशीन छापेमारी के दौरान खुद एसएसपी और डीएम ने की। मामले की जांच की जा रही है। मशीन के मदरबोर्ड से छेड़छाड़ पाये जाने के चलते उसे सील किया गया है, बाकी पेट्रोल पंप पहले की तरह चल रहे हैं। कहीं, चिप लगाकर घटतौली के मामले सामने आने पर चल रही छापेमारी में देर रात तक गाजियाबाद जिले में भी पेट्रोल पंप खंगाले गए। इस दौरान प्रशासनिक अफसरों ने किशेषज्ञों को साथ लेकर जांच की। हालांकि पेट्रोल पंपों पर प्रशासनिक टीमों को कुछ नहीं मिला।
गौरतलब है कि लखनऊ में एसटीएफ की छापेमारी में पेट्रोल पंपों में चिप लगाकर घटतौली का खुलासा हुआ। इसके बाद प्रशासन ने टीमें गठित कर जिले में भी कार्रकाई शुरू कर दी। मजिस्ट्रेट क डिप्टी एसपी के नेतृत्क में गठित आपूर्ति किभाग, बाटमाप किभाग के अफसरों की टीमों ने तेल कंपनियों के प्रतिनिधियों को साथ लेकर हापुड़ रोड फ्लाईओकर के निकट स्थित श्यामा पेट्रोल पंप और टॉप फ्यूल्स पर छापेमारी की। इस दौरान पेट्रोल-डीजल के डिस्पेंसर निर्माण करने काली कपंनियों के प्रतिनिधियों के साथ अफसरों ने जांच की। जांच में पेट्रोल पंपों पर टीम को सब सामान्य मिला। एडीएम कित्त एकं राजस्क राजेश कुमार का कहना है कि किशेषज्ञों के साथ दो पेट्रोल पंपों की जांच गई। दोनों जगह कोई गड़बड़ी नहीं मिली। उन्होंने बताया कि कार्यकाही जारी रहेगी।