अमेरिका का आतंक पर निशाना

वाशिंगटन, अमेरिका ने गुरूवार को आईएस को निशाना बनाकर अफगानिस्तान पर जोरदार धावा बोल दिया। उसने अफगानिस्तान में आईएस के ठिकानों पर हमला किया है। जो अब तक का सबसे बड़ा गैर परमाणु हमला कहा जा रहा है। उसने मदर ऑफ ऑल बॉम्ब का इस्तेमाल कर हमला किया। इस हमले में 20 भारतीयों के भी मारे जाने के कयास बताए जा रहे हैं।
इधर,अमेरिका सेना ने कहा कि अफगानिस्तान के नंगारहर में आईएस ने उसकी ग्रीन बेरेट के कमांडर को हमला कर मार दिया था। जिसकी वजह से उसे इस तरह का कदम उठाना पडा है।
इस बीच ट्रंप ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि उन्होंने अफगानिस्तान में बम गिराने की अनुमति दी थी और यह अभियान पूरी तरह से सफल रहा। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, यह वास्तव में एक सफल अभियान था,उन्हें सेना पर गर्व है। ट्रंप ने कहा,अमेरिका आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा।
इधर,सूत्रों ने कहा कि जीबीयू-43/बी मैसिव ऑर्डिनेंस एयर ब्लास्ट बम शाम को गिराया गया। इस बम का निकनेम मॉब एमओएबी भी है। इसे मदर ऑफ ऑल बम भी कहा जाता है। इसका वजन 21600 पाउंड है और यह जीपीएस से निर्देशित है। यह बम अमेरिका का शक्तिशाली गैर परमाणु बम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *