MP में पांच रूपए में भरपेट भोजन

ग्वालियर -मप्र की शिवराज सरकार ने शुक्रवार को प्रदेश में दीनदयाल रसोई योजना का शुभारंभ किया। जिसमें गरीब जनता को पांच रुपये में खाना दिया जाएगा। दीनदयाल रसोई योजना की शुरुआत करते हुए शिवराज ने कहा कि अब कोई भी व्यक्ति उनके राज्य में भूखा नहीं रहेगा। उन्होंने कहा, दीनदयाल रसोई योजना ग्वालियर समेत प्रदेश के 49 जिलों में हो एक साथ शुरू की जा रही है। वहीं, भिंड व उमरिया में उप चुनाव होने की वजह से योजना नहीं शुरू की जा रही है। एमपी की नगरीय विकास मंत्री माया सिंह ने कहा कि जरूरत पडऩे पर बड़े शहर में एक से ज्यादा केंद्र भी बनाए जा सकते हैं। इस योजना के तहत लोगों को पौष्टिक और स्वादिष्ट खाना मिलेगा।
उन्होंने आगे कहा कि महज पांच रुपये में कोई भी व्यक्ति यह खाना खा सकेगा। सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक तकरीबन दो हजार लोगों के खाने का इंतजाम किया जा रहा है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस कार्यक्रम के दौरान आनंदम ऐप, ग्वालियर के पहले वाटर एटीएम का भी उद्धाटन किया। वहीं, इस कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन के माध्यम से पूरे प्रदेश में किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *