दो समुदायों के बीच झडप तीन घायल

पटना, रामनवमी का पोस्टर फाड़े जाने से बिहार के नवादा में दो समुदायों के बीच हिंसा भडक गई जिसमें कुछ दुकानों और कई गाडियों के शीशे फोड दिए गए। एनएच 31 पर घंटों जाम लगा दिया।
पूरे मामले पर काबू पाने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत कर 6 राउंड हवा में फायरिंग करनी पड़ी। इस सबके बीच हुई पथराव की घटना में तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।
जैसा कि पता है रामनवमी के मौके पर बिहार के कई जिलों में झांकी निकाली जाती है। दो समुदायों के बीच नवादा में झडप की वजह पुलिस द्वारा सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं करने को भी माना जा रहा है। क्योंकि नवादा में रामनवमी पर पहले भी कई बार झडप हुई हैं। उधर, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी जिला प्रशासन पर सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया है। इधर,जिला प्रशासन ने डीजीपी से अतिरिक्त पुलिस बल भेजने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *