मुंबई,मनोरंजन चैनल सोनी अपने चर्चित कार्यक्रम कपिल शर्मा शो में डाक्टर का किरदार करने वाले सुनील ग्रोवर की जगह किसी नए कलाकार को पेश करने जा रहा है,सोनी चैनल न ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। फलाइट में हुए झगड़े के बाद से कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो से सुनील ग्रोवर ने दूरी बनाए रखी है,जबकि विवाद करीब पखवाडे भर पुराना है। जाहिर सी बात है इसका असर शो की लोकप्रियता पर पड़ रहा था। अन्य कलाकर अली असगर, चंदन प्रभाकर और सुगंधा मिश्रा भी शो का विरोध कर रहे हैं। शायद इसी लिए सोनी चैनल ने नए कलाकार को पेश करने का निर्णय लिया है। इस प्रकार अब पुरानी टीम में सिर्फ कीकू शारदा ही बचे हैं।