भोपाल, कीर समाज सदैव से अहर्निश परिश्रमी और समाज के सभी वर्गों की सेवा से जुड़ा समाज
है।सभी वर्गों का सरोकार कीर समाज से रहा है। आर्थिक, शैक्षणिक,राजनैतिक रूप से कीर
समाज समृद्ध होकर विकास की मुख्यधारा से जुड़े। यह उद्गार गांधी भवन,भोपाल में आयोजित
मध्यप्रदेश कीर समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित
मध्यप्रदेश विधान सभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा ने व्यक्त किये।
इस अवसर पर सीहोर जिले में नशा-मुक्ति अभियान की अगुवाई कर रही महिला
प्रतिनिधियों ने भी विधानसभा अध्यक्ष डॉ. शर्मा से सौजन्य भेंट की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सज्जन सिंह कीर ने की। समाज के अध्यक्ष श्री भागीरथ कीर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से
आये कीर समाज के प्रतिनिधि इस मौके पर उपस्थित थे।