मर्सिडीज लाई नई ई-क्लास कार

मुंबई, देश की सबसे प्रमुख कंपनी मर्सिडीज बेंज ने लक्जरी कारों के बाजार में स्वदेश में ही निर्मित लग्जरी बड़ी व्हील बेस वाली पहली नई ई-क्लास कार पेश की, जिसकी मुंबई में एक्स शोरूम कीमत 69.47 लाख रु पए है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोलैण्ड फोल्गर ने कार को पेश करते हुए कहा कि भारत में और भारत के लिए निर्मित नई लॉन्ग व्हील बेस (एलडब्लूबी) राइट हैंड ड्राइव ई-क्लास मर्सिडीज-बेंज की ओर से यह पहला विशिष्ट उत्पाद है जिसमें अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ ही सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि ई क्लास 200 और ई क्लास 350 को बड़े व्हील बेस में पेश किया गया है। ई-क्लास सेडान भारत की सर्वाधिक बिकने वाली लग्जरी एक्जीक्यूटिव सेडान है।
कंपनी ने कहा कि इसमें अभी तक भारत में बिकी मर्सिडीज बेंज की कुल कारों का लगभग 34 प्रतिशत से अधिक योगदान शामिल है। नई ई-क्लास का बड़ा व्हीलबेस संस्करण स्थानीय स्तर पर बनाई गई पहली न्यू जेनेरेशन कार होगी। भारत एकमात्र देश है जहां बड़े व्हील बेस वाली नई ई-क्लास के आरएचडी संस्करण को पेश किया जा रहा है।
ये हैं खूबियां
ई 350 डी में 2987 सीसी वी 6 डीजल इंजन है जो मात्र 6.6 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पकड़ सकती है। ई-क्लास में पहली बार एयर बॉडी कंट्रोल, शॉफर पैकेज, 37 डिग्री रिक्लाइनर रियर सीट, 9 जी-ट्रॉनिक ट्रांसमिशन, बर्मेस्टर सराउंड साउंड सिस्टम, पार्किंग पायलट और नेक्स्ट जेनेरेशन की 12.3 इंच की स्क्रीन स्टैंडर्ड तौर पर दी गई है। मर्सिडीज बेंज ई 200 की मुंबई में एक्स शोरूम कीमत 56.15 लाख रुपए और ई 350 डी की कीमत 69.47 लाख रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *