भोपाल,मध्यप्रदेश विधान सभा में प्रश्नोत्तरकाल के दौरान सत्तापक्ष के सदस्यों ने अपनी ही सरकार पर सदन में सही जानकारी नहीं देने के आरोप लगाए। किसानों को फसलों के बीमे की राशि का भगुतान नहीं होने एवं अन्य समस्याओं को लेकर विपक्षी सदस्यों द्वारा उठाये गये मुद्दों का भी उन्होंने समर्थन किया।
दूसरी ओर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव ने सदन में स्वीकार किया कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों की सडक़ों का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्दी ही यह कार्य पूर्ण कराया जाएगा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह ने सदन में कई प्रश्नों के संतोषजनक जवाब नहीं दिए तो विपक्षी सदस्यों ने ही नहीं सत्ता पक्ष के सदस्यों ने भी उनसे सही जवाब देने और सदन को गुमराह करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आग्रह किया। कुछ अवसरों पर सदन में ठहाके भी गूंजे। प्रश्नोत्तरकाल के बाद आज सदन में भोजन अवकाश तक ही काम-काज हुआ।