MP में महिला संस्कृत विद्यालय खोला जायेगा

भोपाल स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह ने महिला संस्कृत विद्यालय की स्थापना किये जाने के निर्देश पिछले दिनों भोपाल में हुई बैठक में दिये। उन्होंने संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार, उज्जैन की जीवाजी वैधशाला और शासकीय योग प्रशिक्षण केन्द्र के उन्नयन के निर्देश महर्षि पतंजलि विद्या परिषद की बैठक में दिये।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने छात्राओं एवं महिलाओं को पण्डित बनाने के लिये संस्कृत संस्थान को विशेष प्रयास किये जाने के लिये कहा। बैठक में 14 नवीन संस्कृत विद्यालय और 154 पुराने संस्कृत विद्यालय, महाविद्यालय, अशासकीय विद्यालय के नवीनीकरण के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया गया। उन्होंने इन सभी संस्थान का नियमित निरीक्षण किये जाने के लिये कहा। इधर,संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के लिये माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संस्कृत में ली जाने वाली कक्षा-10 और 12वीं की उत्तरा मध्यमा के प्रावीण्य-सूची के 10 छात्र को समारोह में सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया गया। स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह ने खगोलीय वैधशाला, खगोल विज्ञान, ज्योतिष और वास्तु विधा से जन-सामान्य को परिचित करवाने के लिये प्रत्येक जिले में 7 दिवसीय केम्प लगाये जाने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *