लाहौर, पाकिस्तान के खैबरपख्तूनवा के चरसड्डा जिले में अदालत के पास तीन सीरियल बम बलास्ट में करीब चार लोग मारे गए हैं. तीन जगहों पर तीन आत्मघाती हमलावरों ने बम विस्फोट किए,जबकि सुरक्षा बलों ने तीनों आत्मघाती हमलावरों को मौके पर ही मार गिराया है.
हमले में वकील सहित चार लोगों के मारे जाने और दर्जन भर से अधिक लोगों के घायल होने की खबर हैं.
पुलिस के हवाले से पाक मीडिया में खबर आई है कि तीन हमलावर मुख्य दरवाजे से कोर्ट में दाखिल होना चाहते थे,लेकिन अदालत के गेट पर ही फायरिंग शुरू करते हुए उनकी ओर से ग्रेनेड फेंका गया जिससे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक फिदायीन को वहीं मार गिराया. जबकि दूसरे को कोर्ट परिसर के भीतर मार दिया गया.इसी तरह तीसरे हमावर को मारा गया.