हैदराबाद, भारत-बांगलादेश के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे एक मात्र टेस्ट मैच के चौथे दिन आलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने 45 टेस्ट मैचों में 250 विकेट पूरे कर सबसे तेज गति से इ मुकाम तक पहुंचने का रिकार्ड बना लिया है. इसके पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डेनिस लिली के नाम यह रिकार्ड दर्ज था.जिन्होंने इसके लिए 48 टेस्ट मैच खेले थे. अश्विन ने 15 वें ओवर में शाकिब-अल-हसन को आउट कर यह रिकार्ड बनाया. हालांकि मैच का यह उनका विकेट था,जिसके लिए उन्हें चौथे दिन का इंतजार करना पड़ा.
जबकि भारत की तरफ से 250 टेस्ट विकेट सबसे कम मैचों में अनिल कुंबले ने लिए थे. जिन्हें यह लक्ष्य हासिल करने में 55 टेस्ट मैचों का सफर तय करना पड़ा था.
अश्विन का 45 टेस्ट मैचों में 250 विकेट का रिकार्ड
