हैदराबाद,भारत और बांग्लादेश के बीच खेले एक मात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन बांगलादेश ने कप्तान मुश्फिकुर रहीम 81 नाबाद और शाकिब अल हसन 82 रन की शानदार पारियों बदौलत खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 322 रन का स्कोर खड़ा कर लिया था.
भारतीय गेंदबाजों ने तीसरे दिन बांगलादेश के विकेट तेजी से चटकाने का भरसक प्रयत्न किया, लेकिन उसके पांच विकेट ही गिर सके.
रहीम और शाकिब ने 107 रन की भाीदारी कर बांगलादेश को मुकाबले में बनाए रखा.जबकि मेहदी हसन और रहीम सातवें विकेट के लिए 87 रन बना कर नाबाद हैं. मेहदी ने अपने कप्तान का खासा साथ दिया. जिससे उन्हें जल्दी ढ़ेर करने के भारतीय मंसूबे सफल नहीं हो सके. कडे मुकाबले के बीच मिराज ने टेस्ट कॅरियर का पहला अर्धशतक जमाया.
आर अश्विन ने चाय के समय शाकिब अल हसन का विकेट चटका कर भारत के लिए उममीदें जगाई थी. शाकिब ने 103 गेंद में 82 रन बनाए थे. वह अश्विन की गेंद पर मिड आन में उमेश यादव को कैच थमा बैठे. जबकि शब्बीर 16 को रविंद्र जडेजा ने पगबाधा आउट किया. शनिवार को लंच से पहले बांग्लादेश ने तीन विकेट गंवाए. तमीम इकबाल 25 रन बनाकर रन आउट हो गए जबकि मोमीनुल हक ने 12 रन बनाए. तमीम दूसरा रन लेने के फेर मेंरन आउट हो गए. वह कल के स्कोर में सिर्फ एक रन जोड़ पाए.