कोहली की धमक,चौथी सीरीज जडा दोहरा शतक,बना रिकार्ड

हैदराबाद,भारत के करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली ने एक एैसा करनाम कर दिखाया है,जो उनके पहले कोई बल्लेबाज नहीं कर सका उन्होंने लगातार चौथी सीरीज में दोहरा शतक लगातार सर डोनाल्ड ब्रेडमेन और राहुल द्रविड के रिकार्ड को तोड दिया..
कोहली ने ये करिश्मा बांगलादेश के साथ खेले जा रहे एक मात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन किया.
उन्होंने 204 रन बनाए.उनसे पहले भारत के राहुल द्रविड ने 3 टेस्ट सीरीज में लगातार दोहरे शतक लगाए थे.पर अब वे उनसे आगे निकल चुके हैं. कोहली ने इस मुकाम पर आने से पहले वेस्टइंडीज के साथ 200, न्यूजीलैंड के साथ 211 और इंगलैंड के साथ 235 रनों की दोहरी शतक वाली पारियां खेली थी. विकेटकीपर बेट्समेन रिद्विमान साहा ने भी शानदार शतक जडा जबकि गुरूवार को नाटआऊट रहे आजिंक्य रहाणे 82 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह इस मैच की पहली पारी में भारत की ओर से तीन शतकें लगी,जबकि वह दुनिया की पहली एैसी टीम हो गई है,जिसने लगातार तीन पारियों में 600 रन बनाने का करिश्मा कर दिखाया है. कोहली के शतक के साथ भारत ने दूसरे दिन 6 विकेट पर 687 रन बनाकर पारी घाषित कर दी,कोहली के संग आश्विन नाट आउट रहे.जबाव में बांगलादेश ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 41 रन बनाए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *