हरदा, हरदा जिला मुख्यालय पर पहले छेड़छाड़ और बाद में जांच अधिकारी के रवैये से दुखी होकर एक किशोरी ने घर पर फांसी लगा ली. इस घटना के बाद गुरूवार को शहर के बाजार बंद रहे और गुस्साए लोगों ने बाजार बंद रखे.
जिसके बाद भारी पुलिस बल तैनात करना पडा. कक्षा 11 में पढऩे वाली किशोरी 16 साल की थी. उसने बुधवार देर शाम छेड़छाड़ से तंग आने पर घर में ही फांसी लगा ली. पुलिस ने घटना के बाद नाबालिग के पिता की शिकायत पर 10 आरोपियों शकीला, फारुख, सलमान, फिरोज, शेरू, अहमद शाह, सलीम, मेहमूद, कल्लू और बबलू के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. इनमें से सात को गिरफ्तार किया गया है.
एएसपी ने बताया कि पीडि़त छात्रा द्वारा जुलाई 2016 में उसके साथ छेडछाड़ करने वाले युवक फारूख और सलमान के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. उस समय पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया था. परिजन का कहना है कि नवंबर में जेल से बाहर आने के बाद आरोपी समझौता करने के लिए धमका रहे थे. इसी से तंग आकर किशोरी ने जान दी. जबकि छेड़छाड़ का प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन है.
छेड़छाड़ से तंग किशोरी ने फांसी लगाई
