हारे फिरंगी चला चहल का जादू

बेंगलुरू,भारत ने तीसरे और आखिरी टी 20 मैच में फिरंगियों को 75 रन से हरा कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली.भारत की ओर से मिले 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंग्रेज टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं टिक सकी पूरी टीम 17 वें ओवर में ही 127 रन पर ढ़ेर हो गई.
भारत की जीत के हीरो फिरकी गेंदबाज यजुवेंद्र चहल रहे. जिन्होंने चार ओवरों में 25 देकर 6 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह इस बार फिर चमके और अंग्रेजी टीम के 3 विकेट चटका कर उसे जबर्दस्त पटकनी दी.
इसके पहले भारत ने 20 ओवरों में 202 रन बनाए जिसमें सुरेश रैना और महेंद्र सिंह घोनी के धमाकेदार अर्ध शतक शामिल है. युवराज सिंह ने भी 10 गेंदों पर 27 रन की पारी खेलकर अंग्रेजों को पस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.इंगिल्श टीम के कप्तान मार्गन और रूट ही कुछ समय मैदान पर टिके और टीम की उम्मीद जगाए रखने का प्रयास किया पर एक ही ओवर की दो लगातार गेंदों पर चहल का शिकार बने .इसके कोई भी खिलाड़ी टिक कर नहीं खेल सका नतीजतन उसे भारत के हाथें मैच और सीरीज गंवाना पड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *