नई दिल्ली, कालाधन खत्म करने के लिए आई नोटबंदी के बादपुराने नोटों को जमा करने की समय सीमा के आखिरी दस दिन में नए खातों में जमा कराए गए पैसों और कर्ज लौटाने से जुड़े बैंकों के आंकड़ों का सरकार विश्लेषण करा रही है. उधर, ई-वॉलेट स्थानांतरण और आयात ममालों पर अग्रिम धन देने का भी विश्लेषण किया जा रहा है.
इस बार में सूत्रों का कहना है कि आयकर विभाग बिना पैन कार्ड की डिटेल दिए 50,000 रुपये से अधिक की नकद जमा के मामलों में कार्रवाई कर रहा है. नोटबंदी के समय नए खाते में नकद जमा और दूसरे खातों से भेजे गए धन, मियादी जमा और कर्ज खातों समेत का विश्लेषण किया जा रहा है. आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसे अन्य विभाग विश्लेषण के आधार पर कार्रवाई कर रहे हैं.’