भोपाल, भेल में वर्ष 2015-16 के उत्कृष्टता पुरस्कारों की घोषणा की गई है. जिसमें लगातार दूसरी बार भोपाल यूनिट को वेस्ट प्रोडक्टिव यूनिट घोषित किया गया है. इसके अतिरिक्त भोपाल यूनिट को ग्राहक संतुष्टि तथा अनुसंधान श्रेणी में उत्कृष्ट पुरस्कार प्राप्त हुए है. इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक ए.एम.वी. युगांधर की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उत्कृष्टता पुरस्कार विजेता, एस.के. विश्वास, अनुपम पारिक, आई चटोपाध्याय, यू.एस. सीदर, अंकुर सक्सेना, एम.के. मरावी, भरत अरोरा, यथार्थ सेठ, आनंद कुमार मोदी तथा रवि वर्मा अपने – अपने महाप्रबंधकों के साथ, कार्यपालक निदेशक से मिले.
कार्यपालक निदेशक ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में विजेताओं को बधाई दी. यूनिट मंगल भविष्य हेतु डिजिटलाइजेशन पर कार्य करने हेतु प्रेरित किया इस अवसर पर महाप्रबंधक (पी एण्ड डी, आईटी तथा एस.सी.आर), संजीव गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम में उपमहाप्रबंधक, अजय सक्सेना तथा अपरमहाप्रबंधक, अरूण हेमरोम मौजूद थे.