मुंबई, बॉलीवुड की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा मशहूर रॉकस्टार रणबीर कपूर की फिल्म में कैमियो करती हुई दिखेंगी. फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी ,संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. जिसमें रणबीर कपूर,संजय दत्त की भूमिका में काम करेंगे. इसी फिल्म में अनुष्का शर्मा कैमियो करती दिखेंगी.गौरतलब है पिछले साल प्रदर्शित ‘ए दिल है मुश्किल’ और ‘बांबे वेलवेट’ में अनुष्का शर्मा ने रणबीर कपूर के साथ काम किया है.